HOME
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (bollywoord actor Sushant Singh Rajput ) ने आत्महत्या कर ली है ।  इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि सुशांत सिंह ने ऐसा क्यों किया। अभी कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा ने सुसाइड किया था। दिशा सुशांत की एक्स मैनेजर थी। चार दिन पहले ही 14 माले से कूदकर दिशा ने मौत को गले लगाया था। और अब यह खबर आ रही है कि काइ पो छे फेम एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड कर लिया है। सुशांत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी डेलिसोप पवित्र रिश्ता से की थी। सुशांत का फस्ट अफेयर अंकित लोखंडे जो कि टीवी लीड अभिनेत्रियों में जानी जाती है।से था। updating …. 








