शहर

बला की खूबसूरती, बिंदास रुतबा, सिहोरा में जुटे देशभर के किन्नर

बला की खूबसूरती, बिंदास रुतबा, सिहोरा में जुटे देशभर के किन्नर
सिहोरा। नगर में पहली बार अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सिहोरा की किन्नर गुरु माधुरी मौसी के संयोजन में प्रारम्भ हुए सम्मेलन में देशभर से हजारों किन्नर पहुंच रहे हैं। रूकमणी पैलेस में 18 सितंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन में आए किन्नरों की खूबसूरती देखते ही बनती है। किन्नरों द्वारा आज 12 सितंबर को शोभायात्रा निकाली गई ।
कटनी की पूर्व महापौर किन्नर गुरु कमला बुआ ने बताया कि 8 सितंबर को खिचड़ी की रस्म पूरी की गई और रोज दोपहर तथा शाम को किन्नरों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं। सम्मेलन में देशभर के सभी किन्नी मुख्यालयों के मुखिया एवं शिष्य शामिल हो रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सभी के लिए दुआएं मांगना है। उन्होनें बताया कि 12 सितंबर को कलश शोभायात्रा सम्मेलन स्थल रूकमणी पैलेस से प्रारंभ होकर कटरा मोहल्ला, झण्डाबाजार, आजादचौक, गौरी तिराहा, पुराना बस स्टेण्ड से कचहरी वाले बाबा के दरबार में चादर पोशी के बाद शिवमंदिर बाबाताल में घण्टा चढ़ाया गया इसके बाद शोभायात्रा हरदौल मंदिर, मैना कुआं, कालभैरव चौक, झण्डा बाजार से होते हुए शुभारंभ स्थल पर संपन्न हुई। कटनी की पूर्व महापौर ने कहा कि सरकार भले ही हमें कुछ ना दे पर बेरोजगारों को रोजगार जरूर दे। सम्मेलन में मुख्य रूप से सागर की महापौर किन्नर गुरु कमला बुआ, किन्नर मुन्ना हाजी गंजबसौदा, सारिका कटनी, गनेशी गोटेगांव, नाजनी मिसरौध, सुरैया हाजी, साबरा हाजी भोपाल, रत्ना विदिशा, तमन्ना, बबली झांसी सहित अनेक किन्नर गुरु आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button