बड़ी खबर: पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन

राजधानी भोपाल (Bhopal) से बड़ी खबर मिल रही है। पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर (Former minister Brijendra Singh Rathore) का कोरोना से निधन हो गया है।

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से बड़ी खबर मिल रही है। पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर (Former minister Brijendra Singh Rathore) का कोरोना से निधन हो गया है। बीते दिनों दमोह उपचुनाव के प्रचार के दौरान वे संक्रमित हो गए थे। हाल ही में तबियत बिगड़ने पर उन्हें झांसी से एयरलिफ्ट कर भोपाल लाया गया था,  जहां चिरायु हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा था, उनके निधन की खबर लगते ही सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

दरअसल, बीते दिनों दमोह उपचुनाव (Damoh By-election) के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।इसके बाद वे  घर में ही आइसोलेट हो गए थे, लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां एडमिट रहते हुए उनकी हालत में विशेष सुधार नहीं हुआ तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनको भोपाल लाने की बात कही थी, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भोपाल लाया गया था, जहां आज चिरायु अस्पताल में उनका निधन हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने ट्वीट कर लिखा है कि पूर्व मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर के दुखद निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक व व्यथित करने वाला है।वे मेरे बेहद प्रिय होकर , सहज , सरल व्यक्तित्व के धनी व पार्टी के प्रति बेहद निष्ठावान व समर्पित थे।उनका निधन कांग्रेस परिवार व मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है।

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Congress MLA Jayawardhan Singh) ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री श्री बृजेंद्र सिंह राठौर जी के निधन की दुखद ख़बर प्राप्त हुई है।ये मेरे लिये एक व्यक्तिगत हानि हैं जिसकी भरपाई असंभव है। भावपूर्ण श्रद्धांजलि….

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री बृजेंद्र सिंह राठौर जी के निधन की दुखद ख़बर प्राप्त हुई है। ये मेरे लिये एक व्यक्तिगत हानि हैं जिसकी भरपाई असंभव है। उनसे मिला प्यार और दुलार एक बेटे को ही नसीब होता है !भावपूर्ण श्रद्धांजलि….

वही सीएमओ कार्यालय से ट्वीट कर लिखा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पूर्व मंत्री श्री  बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें संबल दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

ऐसा रहा राजनीतिक सफर

Exit mobile version