HOMEMADHYAPRADESH

छतरपुर के नया गांव में खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई डेढ़ साल की बच्ची

छतरपुर के नया गांव में खेलते खेलते बोरवेल में गिर गई डेढ़ साल की बच्ची

छतरपुर। नया गांव क्षेत्र के दोनी गांव में डेढ़ साल की बालिका खेलते खेलते बोर वेल में गिर गई। बोरवेल सूख हुआ था। जैसे ही बच्ची के बोरवेल में गिरने का पता स्वजनों को चला, वैसे ही उन्होंने पहले स्वयं उसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन वे सफल नहीं हुए। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अफसर व टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। बच्ची का नाम दिव्यांसी कुशवाह है।

बच्ची की आवज: बोरवेल में गिरने के बाद बच्ची होश में है और वह लगातार रो रही है। उसके रोने की आवाज से ही स्वजनों को पता चला कि वह बोरवेल में गिरी है। बोरवेल खुला हुआ था और खुला हुआ था। इस वजह से यह हादसा हुआ है। बच्ची के रोने की आवाज से लग रहा है कि बच्ची ज्यादा गहरे में नहीं गिरी

Show More
Back to top button