दमोह पर खास नजर: पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान का तबादला, तेनीवार नए कप्तान

दमोह। परिणाम के बाद सरकार की विशेष नजर दमोह पर गए। संगठन ने जहां पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित उनके पुत्र और 5 मण्डल अध्यक्ष को निलंबित कर दिया वहीं सत्ता ने अब से कुछ देर पहले यहां के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान को हटा कर उनकी जगह दमोह  डी.आर तेनीवार को नया पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया है।

देखें आदेश

दमोह पर खास नजर: पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान का तबादला, तेनीवार नए कप्तान

दमोह पर खास नजर: पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान का तबादला, तेनीवार नए कप्तान