तीन महिला क्रिकेटरों को 50-50 लाख देगी महाराष्ट्र सरकार

तीन महिला क्रिकेटरों को 50-50 लाख देगी महाराष्ट्र सरकार
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन खिलाड़ियों को विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 50-50 लाख रुपये देने का एलान किया। ये खिलाड़ी हैं, स्मृति मंदाना, मोना मेश्राम और पूनम राउत।
इससे पहले फड़नवीस ने विधान भवन में तीनों खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने विधानसभा में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हालांकि टीम विश्व कप नहीं जीत सकी, लेकिन इसके बावजूद खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की, जो अपने आप में एक जीत है।’
एमसीए देगा पांच-पांच लाख : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने महिला क्रिकेट टीम में राज्य की ओर से भाग लेनी वाली पूनम राउत, स्मृति मंदाना और मोना मेश्राम को पांच-पांच लाख रुपये देने का एलान किया। एमसीए ने तीनों खिलाड़ियों को मैदान पर दी जाने वाली सुविधा, एमसीए-बीकेसी की सदस्यता भी दी। पूनम ने फाइनल में 86 रन की पारी खेली थी। एमसीए 13 अगस्त को तीनों खिलाड़ियों का सम्मान भी करेगा।
Exit mobile version