तिलक कालेज में एनएसयूआई ने मनाई गांधी जयंती, माल्यार्पण कर बापू के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया

कटनी न्यूज : देश को आज़ादी दिलाने एवं भारत वर्ष को सदैव सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी जी की जयंती पर ज़िला एनएसयूआई द्वारा तिलक महाविद्यालय में स्थित गांधी प्रतिमा में मल्हार्पण कर उन्हें श्रद्धॉंजलि अर्पित की गई।संगठन के ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा ने बताया कि ज़िला एनएसयूआई व कालेज इकाई के सदस्यों ने पूज्य बापू को स्मरण करते हुए गांधी जयंती मनाई है,महात्मा गांधी के कुछ अविस्मरणीय आंदोलन है

देश में दण्डी यात्रा,चंपारन और खेड़ा,असहयोग आंदोलन,भारत छोड़ो आंदोलन,स्वतंत्रता और भारत का विभाजन,उनके सत्य एवं अहिंसा के रास्ते ने अंग्रज़ों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया,कई बार उन्हें अंग्रेज़ी हुकूमत ने जेल में क़ैद किया,देश उन्हें प्यार से बापू के नाम से जानता है।वह सदैव हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।सभी ने महात्मा गांधी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौड़ाना मुख्य रूप से प्रमोद कहार,राहुल यादव,आशीष पाली,अभय तिवारी,फिरोज खान,विकास तिवारी,फहद अहमद,कार्तिक सिंह,अभिषेक शर्मा, प्रतीक सोनी,इरशाद मंसूरी,तेजस्वी यादव,सौरभ पांडेय,प्रिंस वंशकर,आदि उपस्थित रहे।

तिलक कालेज में एनएसयूआई ने मनाई गांधी जयंती, माल्यार्पण कर बापू के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया 6
Exit mobile version