HOME

जीआरपी पुलिस ने युवकों से बरामद किया 19 किलो गांजा

कटनी। रेल पुलिस ने प्लेटफार्म क्रमांक 5 के जबलपुर छोर पर मुखबिरों की सूचना पर दबिश देकर दो युवकों को प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से अलग-अलग लगभग 4 लाख रूपए कीमती 19 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

मामले को लेकर आज जीआरपी थाने में आयोजित पत्रकारवार्ता में जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि प्लेटफार्म क्रमांक 5 के जबलपुर छोर में दो टकले युवक पिठ्ठू बैग में गांजा लेकर खड़े हैं। मुखबिरों से मिली इस सूचना की तस्दीक के लिए रेल पुलिस मौके पर पहुंची तो दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिल गए।

जिसमें उत्तरप्रदेश चित्रकूट जिले के सरघुआ थाना अंतर्गत ग्राम सुरसेन निवासी 27 वर्षीय टिक्कू उर्फ अवनीश पिता मनोज कुमार पांडे व चित्रकूट केे ही कर्वी थाना अंतर्गत कसहाई निवासी 21 वर्षीय मोनू उर्फ रमाकांत पिता रेवतीरमण वर्मा शामिल है।

श्रीमति वाहने ने बताया कि दोनों युवकों के पिठ्ठू बैग से अलग-अलग 3 लाख 94 हजार रूपए कीमती 19 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। दोनों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है।

रेल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के दिशा निर्देश तथा उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को च उप पुलिस अधीक्षक सारिका पांडे के मार्गदर्शन जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने, उपनिरीक्षक अनिल मरावी, सहायक उपनिरीक्षक निर्दोष टोप्पो, प्रआर मुनेन्द्र मिश्रा, लव कुमार, आरक्षक टीकाराम, शोयब अब्बासी, सलमान खान, सुदीश पटेल व मुकेश पांडे की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button