HOME

जिंदगी की जंग हारा गौरव: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे की मौत

Umaria Borwell Boy Update News: कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित

Umaria Borwell उमरिया जिले के बरछड़ में गुरुवार को बोरवेल में गिरे 4 साल के बच्चे गौरव की मौत हो गई। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे उसे रेस्क्यू कर निकाला गया था। रेस्क्यू के बाद बच्चे को कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया

बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम, बचाव जारी

जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर राजमणि पटेल ने बच्चे की मौत का कारण पानी में डूबना और सांस न ले पाना बताया है। डॉक्टर के अनुसार अस्पताल लाने के 7 से 8 घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी।

खेलते-खेलते वहां पहुंचा

 

बता दें उमरिया जिले के ग्राम बड़छड़ में भोला दुबे के खेत में बोरवेल का काम कराया जा रहा था। गड्ढा खुला पड़ा था। तभी भोला का 4 वर्षीय भतीजा गौरव संतोष दुबे खेलते-खेलते वहां पहुंचा और खुले बोरवेल में गिर गया। रोने की आवाज सुनकर उसके गिरने का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी।

बच्चे को बचाने के लिए मेडिकल टीम भी भेजी गई थी, जेसीबी से खुदाई की जा रही है। साथ ही और मशीनें बुलाई गई थी ताकि खुदाई तेजी से हो सके। बच्चे के लिए गड्ढे में ऑक्सीजन सप्लाई भी की जा रही थी। राज्य आपदा प्रबंधन दल की टीम भी बच्चे को बचाने के लिए पहुंची थी, लेकिन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका।

Show More

Related Articles

Back to top button