HOMEKATNIMADHYAPRADESH

चोर को तलाशने आये Jabalpur के TI पर Katni के स्लीमनाबाद में जानलेवा हमला

Katni चोर को तलाशने आये थाना प्रभारी पर स्लीमनाबाद में जानलेवा हमला

Katni चोरी के एक मामले में आरोपितों की तलाश करने स्लीमनाबाद पहुंचे Jabalpur जिला के चरगवां थाना प्रभारी TI विनोद पाठक एवं पुलिस टीम पर कुछ हमलावरों ने राड से हमला कर दिया, जिससे थाना प्रभारी विनोद पाठक एवं एक आरक्षक को चोट लगी है। हमले में घायल थाना प्रभारी पाठक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

बिजौरी ट्रैक्टर एजेंसी से ट्रैक्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके चलते चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक थाना स्टाफ के साथ आरोपितों की तलाश में गए थे। देर रात पुलिस टीम के स्लीमनाबाद पहुंचने पर बदमाशों ने रॉड, लाठी से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गए। हमले में घायल थाना प्रभारी पाठक को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Show More
Back to top button