गजब है Indian Railways का यह ड्राइवर, ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया, यात्री घंटों करते रहे इंतजार

गजब है Indian Railways का यह ड्राइवर, ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया, यात्री घंटों करते रहे इंतजार

Indian Railways IRCTC: बिहार में शराब बंदी है, लेकिन जब कोई सरकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी छोड़कर शराब पीने चला जाए तो किसी आश्चर्च से कम नहीं है।  समस्तीपुर में ट्रेन ड्राइवर को शराब की ऐसी तलब लगी कि उसने हसनपुर बाजार में ट्रेन रोक दी और शराब पीने चला गया। शराब पीने के बाद जब नशा चढ़ने लगा तो वह वहां हंगामा भी करने लगा।

इस दौरान ट्रेन लगभग 1 घंटे सात मिनट खड़ी रही। यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा था। कुछ यात्रियों ने तो इस दौरान हंगामा भी किया। इसके बाद GRP थाना की पुलिस बाजार पहुंचकर हंगामा कर रहे उप चालक ((Sub Driver) को चाय की दुकान से शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई। हंगामा कर रहे युवक की पहचान जितवारपुर निवासी शिव सागर राय के पुत्र कर्मवीर प्रसाद यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है उप चालक की उम्र 33 साल है।

यह ट्रेन समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी, जिसका गाड़ी नंबर 05278 है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी शाम 4.05 पर खुली। 5.41 बजे हसनपुर पहुंची। जहां उपचालक को जानकारी दी गई कि राजधानी की क्रॉसिंग होनी है। इसके बाद ट्रेन लेकर चल रहे चालक संतोष कुमार को कर्मवीर ने ट्रेन से उतरते हुए कहा कि टहलकर आते हैं। इस दौरान वह हसनपुर बाजार चला गया। यहां दुर्गा मंदिर के पास चाय दुकान में शराब पीकर हंगामा करने लगा।

Exit mobile version