HOMEKATNI

E-challan Katni अब नगदी नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा, लापरवाह वाहन चालकों से हाईटेक POS मशीन से चालान वसूलेगी कटनी पुलिस

E-challan Katni अब नगदी नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा, लापरवाह वाहन चालकों से हाईटेक POS मशीन से चालान वसूलेगी कटनी पुलिस

E-challan Katni अब नगदी नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा, कटनी में लापरवाह वाहन चालकों से हाईटेक POS मशीन से चालान वसूलेगी पुलिस।

पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन द्वारा आज कंट्रोल रूम कटनी में चालानी कार्यवाही हेतु प्राप्त pos(पॉइंट ऑफ सेल) मशीन का उद्घाटन किया । दरअसल कटनी पुलिस को पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा pos मशीन आवंटित की गई थी, जिसका उद्घाटन आज किया गया तथा साथ ही साथ कटनी जिले के सभी थाना प्रभारियो तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारियों को मशीन का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान अति0पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया,नगर पुलिस अधीक्षक, dsp मुख्यालय, dsp अजाक, रक्षित निरीक्षक, तथा जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Pos मशीन की खूबियां

Pos मशीन पूरे भारत के वाहन तथा सारथी एप्प से इंटीग्रेटेड है

मशीन में वाहन नम्बर डालते ही वाहन मालिक की सम्पूर्ण जानकारी ,पूर्व में हुए चालान की जानकारी, तथा दस्तावेजो की जानकारी मिल जाती है।

मशीन के द्वारा एटीएम, क्रेडिट कार्ड , बार कोड से भी समन शुल्क राशि का भुगतान किया जा सकता है।

Pos मशीन वर्चुअल कोर्ट से जुड़ी हुई है मतलब जुर्माना ना भरने की दशा में केस मशीन के द्वारा ही कोर्ट में चला जायेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button