कटनी में पिता ने की इकलौते बेटे की हत्या, गिरफ्तार

कटनी में पिता ने की इकलौते बेटे की हत्या, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढुढरी गांव के युवक की सरकारी अस्पताल में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अंदरुनी चोट बताया गया था, जिसके बाद मृतक के परिजनों के बयानों और मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक के पिता को अपने ही बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का बेटा उसे मां से गाली-गलौच करने से मना कर रहा था, जिससे आक्रोशित होकर उसने अपने ही बेटे पर लाठी से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी हो गई। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक आरोपी का इकलौता बेटा था।

 

कुठला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि ढुढरी गांव निवासी रिखराम भूमिया (57) 13 अगस्त की रात करीब साढ़े 8 बजे  अपने पत्नी से गाली-गलौच कर रहा था, इसी बीच घर पर उनका बेटा प्रेमलाल (40) आ गया। प्रेमलाल ने अपने पिता को मां से गाली-गलौच करने से मना किया। जिस पर पिता अपने बेटे से विवाद करने लगे। बेटे पर डंडे से हमला कर दिया। बेटा जब जमीन पर नीचे गिर गया तो लात-घूंसों से भी उसकी पिटाई की। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरु की। पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version