HOME

Katni: क़ानून की पढ़ाई करने वाले छात्र के साथ क़ानून के रखवाले पुलिस सब इंस्पेक्टर ने की गाली गलौज, मारपीट, छात्र आक्रोशित, कड़ी कार्रवाई की मांग

कटनी। थाना कैमोर में पदस्थ सब इंसपेक्टर अनिल पाण्डेय के द्वारा कैमोर निवासी विधि के छात्र आरिफ खान ने गाली गलौज किये जाने, मान सम्मान प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने एवं झूठे केस में फंसा दिये जाने के संबंध में पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक एवँ पुलिस अधीक्षक कटनी को शिकायत की है।

शिकायत में छात्र ने बताया कि मैं आरिफ खान पिता अब्दुल रसीद खान, उम्र लग. 24 वर्ष, निवासी अमरैयापार कैमोर थाना कैमोर तहसील वि.गढ जिला कटनी म.प्र. का निवासी हूँ तथा कटनी आर्ट्स एण्ड कामर्स कॉलेज से वकालत की पढाई कर रहा हॅू। मैं दिनांक 03.05.2024 को रात लगभग 10:30 बजे अपने भाई रासिद खान के विरूद्ध थाना कैमोर में अवैध रूप से दर्ज एफआईआर के संबंध में जानकारी एवं जमानत मुचलका कराने थाना कैमोर गया था तब वहां पर पदस्थ श्री अनिल पाण्डेय सब इंसपेक्टर के द्वारा मुझसे गाली गलौज की और कहा कि तुम्हारे ऊपर बम कट्टा रखकर फर्जी केस बना दूंगा, तब मुझ आवेदक के द्वारा विरोध करने पर मेरे साथ हाथापाई एवं गाली गलौज कर धक्का मुक्की की जाने लगी जिस कारण से छात्र द्वारा द्वारा अपना मोबाइल निकालकर सब
इंसपेक्टर अनिल पाण्डेय के द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार का वीडियों बनाया जाने लगा और वीडियो बनाने के कारण वहां के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मेरा मोबाइल छीनकर मुझे घसीटकर थाने के अंदर मेरे साथ मारपीट
की गई। जबकि मेरे द्वारा बार-बार पुलिस कर्मियों से कहा जा रहा था कि मैं एक लॉ स्टूडेंट हूँ आप मेरे साथ इस तरह का व्यवहार नही कर सकते हैं परन्तु तब अनिल पाण्डेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा छात्र की बात को अनसुना कर अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज एवं मारपीट की जाती रही। उक्त घटना को फैजल मिर्जा, गोलू लोनी ने देखा सुना है।

छात्र आरिफ खान ने पुलिस अधिकारियों से निवेदन किया कि सब इंस्पेक्टर अनिल पाण्डेय के द्वारा मुझ लॉ स्टूडेंट के साथ किये गये अभद्र व्यवहार, गाली गलौज एवं मारपीट के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुये मामला पंजीबद्ध कर निलंबित किये जाने की कार्यवाही की जाए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button