अब निजी आधार केन्द्र शासकीय भवनों में लगेंगे

अब निजी आधार केन्द्र शासकीय भवनों में लगेंगेकटनी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार निजी आधार संचालकों के केन्द्र शासकीय भवन में लगेंगे । 31 अगस्त तक समस्त निजी आधार केन्द्रों को राज्य शासन के अधीन शासकीय भवनों में विस्थापित किया जाना है। एक सितम्बर  से निजी केन्द्रों पर आधार पंजीयन या सुधार कार्य नहीं कर सकेंगे। इस संबंध में सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार विभाग प्रमुख, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश जारी कर कहा है कि निजी संचालकों हेतु एक कक्ष का स्थान आरक्षित करें। 
Exit mobile version