अज्ञात बिमारी ग्रसित हो रहे प्राथमिक शाला बगधरी के सारे बच्चे

अज्ञात बिमारी ग्रसित हो रहे प्राथमिक शाला बगधरी के सारे बच्चे

बरही:- तहसील मुख्यालय बरही से करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लुरमी अंतर्गत प्राथमिक शाला बगधरी के सारे बच्चे इन दिनों बीमार चल रहे हैं। स्कूल के सभी विद्यार्थी अज्ञात बीमारी से ग्रसित हैं। स्कूल के सभी विद्यार्थियों को खांसी आ रही है, जिससे न सिर्फ उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है बल्कि पठन-पाठन भी बुरी तरह प्रभावित है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक प्राथमिक शाला बगधरी में करीब 30 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिनमें से आधा दर्जन बच्चों को तेज बुखार व खांसी आने से वह स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, जबकि शेष बच्चे जो स्कूल आ रहे हैं वे खांसी से ग्रसित हैं, जिससे वे दिनभर खास रहे हैं। स्कूल के बच्चों को खांसी आने से अध्यापन कार्य में जुटे शिक्षक भी खासे परेशान हैं कि आखिर एक साथ सभी किस बीमारी से ग्रषित है। जिले व तहसील के जिम्मेदार प्रशासन व स्वास्थ्य अमृतसर उचित इलाज मुहैया कराने का आग्रह ग्रामीणों को स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है जिससे किसी भी विपरीत स्थिति से कैसे बचा जा सके।

Exit mobile version