HOMEMADHYAPRADESH

दर्दनाक: मां ने 19 वर्षीय बेटे और 16 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी, पति पर प्रताड़ना का आरोप

दर्दनाक: मां ने 19 वर्षीय बेटे और 16 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी

दर्दनाक घटना गाडरवारा में हुई है। यहां करीब 38 वर्षीय एक मां ने 19 वर्षीय बेटे और 16 वर्षीय बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की रात हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतका अपने पति की प्रताड़ना और उसकी शराब पीने की लत से परेशान थी।पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना में गाडरवारा पुलिस ने बताया कि रेलवे से रात करीब 11 साढ़े 11 बजे सूचना मिली थी। बरेली-जमाड़ा फाटक के पास घटना हुई है। मौके की जांच में तीन शव मिले जिनकी पहचान अनीता कौरव 38,पुत्र सेजल 19, बेटी शानी 16 वर्ष के रूप में की गई।
मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर जांच हो रही है। बताया जाता है कि ग्राम कजरौटा निवासी अनीता कौरव का विवाह ग्राम लिलवानी निवासी पप्पू उर्फ राजकुमार कौरव के साथ हुआ था। कई वर्षों से वह पति के साथ पंचवटी कालोनी में रहती थी, लेकिन पति की शराब पीने की लत से परेशान होने और पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने से वह काफी समय से अपने मायके में रहने लगी थी।

Show More
Back to top button