HOMEKATNI

KATNI Rail News ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के साथ टल गया बड़ा हादसा, टूट गई थी स्प्रिंग

KATNI ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के साथ टल गया बड़ा हादसा, टूट गई थी स्प्रिंग

KATNI Rail News ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के साथ कटनी के पास साउथ निवार के बीच बड़ा हादसा टल गया।  कटनी से जबलपुर की ओर जा रही ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेक पर एकाएक रुक गई. सरपट भागती ट्रेन के यूं रुक जाने से हर कोई आशंकित हो उठा. बाद में मालूम चला कि ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आई खराबी के कारण ट्रेन रुक गई थी. यात्रियों के अनुसार ट्रेन नहीं रुकती तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

बताया जा रहा है कि यह यात्री ट्रेन की बोगी में खराबी आ गई थी. देर रात तकनीकी खराबी आने के कारण सरपट भागती ट्रेन एकाएक रुक गई जिससे यात्री भयभीत हो उठे. हालांकि खराबी दुरुस्त कर देने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार जरा सी भी चूक होने पर बड़ा हादसा हो सकता था। रेल सूत्रों के अनुसार एक बोगी के पहिये के ऊपर लगी स्प्रिंग टूट कर जमीन में घिसते हुए चल पड़ी।

 

Show More
Back to top button