कटनी के टेवाईट कॉलेज में पढ़े उमरिया के प्रांशु KBC में आज होंगे हॉटसीट पर अमिताभ के सामने
कटनी के टेवाईट कॉलेज में पढ़े उमरिया के प्रांशु KBC में आज होंगे हॉटसीट पर अमिताभ के सामने

कटनी, उमरिया आज 23 सितंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति में उमरिया के प्रांशु त्रिपाठी एक करोड़ के सवाल का सामना करेंगे। इसके लिए उमरिया शहर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा की तरफ से कुछ खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट स्कूल के सामने जहां मुरादगाह बनाई जाती है वहां एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी जहां केबीसी का प्रसारण दिखाया जाएगा।
इसके पहले प्रांशु और उनके माता-पिता का सम्मान भी उसी स्थान पर किया जाएगा। कोरोना प्रोटोकाल का ख्याल रखते हुए यह कार्यक्रम होगा। इधर कटनी भी हर्षित है। आपको बता दें कि प्रांशु ने कटनी के टेवाईट कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की थी। टेवाईट के डायरेक्टर पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन ने इस कामयाबी पर बधाई देते हुए इसे टेवाईट कालेज के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया। कालेज में भी प्रांशु के कार्यक्रम को लाइव दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।