HOMEMADHYAPRADESH

एमपी, राजस्थान, गुजरात समेत 8 राज्यों में 70 स्थानों पर NIA Raids

एमपी, राजस्थान, गुजरात समेत 8 राज्यों में 70 स्थानों पर एनआईए के छापे,

NIA raids : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 8 राज्यों में 70 से अधिक स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है। जिन राज्यों में धरपकड़ और जांच की जा रही है उनमें शामिल हैं- पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश।

अब तक जानकारी के मुताबिक, एनआईए द्वारा गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ इससे पहले छापे मारे जा चुके हैं।
ड्रग तस्कर की तलाश में एनआइए टीम ने मारा छापा

असलहा और ड्रग तस्करी के मामले में एनआइए टीम ने प्रतापगढ़ में छापा मारा। वह लोकल पुलिस को लेकर सदर तहसील के गोड़े गांव में पहुंची, लेकिन जिस नाम के शख्स की तलाश में वह आई थी, उसका पता गलत निकला। एनआइए की टीम यहां से वापस निकल गई। इस बारे में स्थानीय पुलिस चुप्पी साधे हुए है।

पीलीभीत में एनआइए का छापा
पीलीभीत में भी एनआइए की टीम ने छापेमारी की है। माधोपुर गांव में आजाद सिंह के फार्म हाउस की देखरेख करने वाले राजेंद्र से पूछताछ की। आजाद सिंह पटियाला में पिछले वर्ष कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र की हत्या का आरोपित है। इस समय वह जेल में है।

Show More
Back to top button