VIDEO: अब राशिद अल्वी के विवादित बोल: कहा- जो जय श्री राम बोलते हैं, वो बिना नहाए बोलते हैं

अब राशिद अल्वी के विवादित बोल: कहा- जो जय श्री राम बोलते हैं, वो बिना नहाए बोलते हैं

Rashid Alvi on Jai Shri Ram: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के एक के बाद एक विवादित बायन आ रहे हैं। पहले सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व पर घोर आपत्तिजनक बातें लिखी। इसी किताब के विमोचन पर पहुंचे कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और दिग्गिजय सिंह ने आग में घी का काम किया। अब कांग्रेस के एक और नेता राशिद अल्वी ने जयश्री राम का नारा लगाने वालों पर आपत्तिजनक बयान दिया है। यूपी के संभल में एक रैली में राशिद अल्वी ने कहा, ‘आजकल कुछ लोग जय श्री राम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए। आज जो जय श्री राम बोलते हैं, वे बिना नहाएं बोलते हैं। आज भी बहुत लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निसिचर घोरा है।’

किताब पर विवाद जारी, उठी गिरफ्तारी की मांग

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अयोध्या मुद्दे पर ‘सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ पर किताब लिखी। किताब के विमोचन के मौके पर पी. चिंदबरम और दिग्विजय सिंह पहुंचे। किताब में लिखी बातों और विमोचन के मौके पर दिए गए बयानों ने बवाल खड़ा कर दिया है। किताब में Salman Khurshid ने हिन्दुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से कर दी। यहां तक खुद को जेनऊधारी साबित करने वाले अपनी ही पार्टी के नेताओं को भी लपेट लिया। चिदंबरम ने एक तरह से फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘no one killed Jessica, nobody demolished Babri Masjid’ यानि जैसे किसी ने जैसिका को नहीं मारा, वैसे ही किसी ने बाबरी ढांचा नहीं ढहाया। बहरहाल, किताब में लिखी बातों के खिलाफ मामला पुलिस तक पहुंच गया है। दिल्ली के वकील विवेक गर्ग ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

Exit mobile version