HOME

नाबालिक बालिका को बेचने वाले दो फरार आरोपी पति-पत्नि गिरफ्तार

कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ अनूप सिंह ठाकुर की टीम के द्वारा नाबालिक बालिका को मंदसौर में दो लाख में बेचने वाले आरोपी नितिन जैन, उसकी पत्नी रीति जैन जो कि 2022 से फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिये 10-10 हजार रूपये के इनामी आरोपियों को गुजरात से पकड़ने में मिली सफलता।

आरोपियों ने स्वयं की नाबालिक बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण किए जाने की रिर्पोट थाने में दर्ज कराई। 363 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्ध कर तत्परता से विवेचना शुरू की और नाबालिक बच्ची को ढूंढ कर परिजनों सौंप दिया गया था तथा नाबालिक बच्ची से घटना क्रम के सम्बंध में पूछतांछ की गई जिसने बताया कि उसे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसे पत्नी बनाकर रखा गया था और उसके मरने के बाद दूसरे व्यक्ति को बेच दिया गया था उक्त मामले के 03 आरोपियों को त्वरित गिरफ्तार कर धारा 363, धारा 366 (क), 376, 370, 376 (डी) 376 (2) एन, 376 (3), 354 (क), 34 भादवि, 3, 4, 5, 6 (जे), (आई) 5 (जे), 11, 12, 16, 17 पाक्सो एक्ट 3 (1) (डब्लू, 2, ए (2) व्ही, ए 2023 में मामले के फरार आरोपी रंजीत उर्फ ​​रणजीत सिंह पिता स्व. 28 वर्ष ग्राम साललखेडी पुलिस थाना भानुपरा जिला मंदसौर से भैरू सिंह पिता किया है, तथा आरोपी लाल सिंह सौंधिया पिता अमर सिंह सोधिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम कादमी थाना सुसनेर जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया गया था।

 

इसी क्रम में शेष फरार आरोपी नितिन जैन, उसकी पत्नी प्रीति जैन जो कि 2022 से फरार चल रहेे जिन्हें पकड़ने के लिए विजयराघवगढ़ पुलिस लगातार प्रयास करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया और पुलिस अधीक्षक के अथक प्रयासों से मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को गुजरात भेजा गया था पुलिस टीम गुजरात पहुँचकर हर सम्भावित स्थानों में छापामारी की गई किन्तु सफलता नहीं मिल पा रही थी तब स्थानीय मुखबिर तंत्र से सम्पर्क कर फरार आरोपी के ठिकाने पर पहुंचीं जो कि अपने रहने के स्थान को बदलते हुए अपना छुपाव किए हुए पति पत्नि साथ में रह रहे थे। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन घर पर ताला लगा मिला जिससे पुलिस हतास हो गई। किन्तु पुलिस अधीक्षक के हौसला आबजाई से पुलिस ल गातार दो दिवस तक वहां हर संभावित स्थानों में ढूढ ती रही और अंततः पुलिस टीम को फरार आरोपी गुजरात शहर में आटो चलाते मिला। पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा, लेकिन आरोपी अपना गलत नाम पता बताकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी स्थानीय बातचीत के तरीके व पुलिस टीम की सूझ-बूझ व सख्ति से पुछतांछ किए जाने पर झूठ पकड़ लिया और आरोपी ने अपना सही नाम पता बताया। कटनी पुलिस ने पुनः सुपर कॉप की तरह अपनी सूझबूझ व तत्परता से दो वर्षों से फरार आरोपी पति पत्नि दोनों पर दस-दस हजार के इनाम घोषित किये गये थे। जिन्हें पकड़कर पीड़िता को न्याय दिलाने में सराहनीय भूमिका निभाई है।

उक्त कार्यवाही में अनूप ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघगढ़ कार्यवाहक सहायक उपनिरिक्षक जयराम साकेत, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मुक एवं प्र धान आरक्षक प्रशान्त विश्वकर्मा, सतेन्द्र राजपूत पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी ने महत्वपूर्ण भमिका निभाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button