Theft in katni: खेतों से चोरी गए 4 सबमर्सिबल पंप तो मिले पर चोर नहीं

Theft in katni: खेतों से चोरी गए 4 सबमर्सिबल पंप तो मिले पर चोर नहीं

Theft in katni: कटनी में स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतों से चोरी गए 4 सबमर्सिबल पंप तो मिल गए हैं पर चोर नहीं। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश तेज कर दी है।

आपको बता दें कि ग्राम मटवारा के किसान बबलू यादव, रघुवीर यादव, सोनेलाल, सुनील हल्दकार ने थाना स्लीमनाबाद में FIR की, जिसके अनुसार लगभग 1 वर्ष पहले उन्होंने अपने खेत में बोर कराया था चारो के खेत में रखे चार समर्सिबल पंप कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹46000/- थी।

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, sdop मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन मे मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे द्वारा टीम का गठन कर मौके पर जाकर जांच की गई।

मटवारा गांव के किसानों की मदद से आसपास तलाश की गई जो कड़ी मेहनत के बाद मटवारा में ही रहने वाला रोहित विश्वकर्मा के खेत के पास की मेड में झाड़ी में पीछे छुपाकर सबमरसिबल रखे हुए थे जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया एवं मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है।

इस पूरी पतासाजी में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे, उपनिरीक्षक राकेश पटेल, प्रधान आरक्षक अजित बागरी, अंकित दुबे, आशीष आर्मो, जय सिंह आरक्षक रोहित सिंह, ब्रजेश सिंह की भूमिका उल्लेखनीय थी।

Exit mobile version