HOME

स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर नहीं थम रही वाहनों की धमाचौकड़ी, जीआरपी को कार्रवाई की कमान दिए जाने की मांग

कटनी। रेल प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद कटनी स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की यातायात व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। मुख्य प्रवेश द्वार पर आटो सहित दूसरे सवारी वाहनों की धमाचौकड़ी से न केवल यहां यात्रियों को परेशान होना पड़ता है बल्कि दूसरे लोग भी परेशान होते हैं।

मुख्य प्रवेश द्वार पर जीआरपी थाना होने का लाभ भी यहां की यातायात व्यवस्था को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि वाहनों पर कार्रवाई करने का अधिकारी आरपीएफ के पास है जो सिर्फ वसूली पर ध्यान देती है। आरपीएफ को स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर वाहनों की धमाचौकड़ी से कोई मतलब नहीं रहता है।

यह बात और है कि कभी कभार दिखावे की कार्रवाई की जाती है। इसके अलावा यातायात पुलिस को भी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने के अधिकार हैं लेकिन यातायात पुलिस को भी स्टेशन की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं रहता है। स्टेशन के अधिकारियों कर्मचारियों का कहना है कि चूंकि जीआरपी थाना मुख्य प्रवेश द्वार पर है,इसलिए बाहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने का अधिकार भी जीआरपी को दिया जाना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button