HOMEराष्ट्रीय

Gold and Silver Price in MP: मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में यह है सोने और चांदी का रेट

Gold and Silver Price in MP: मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में यह है सोने और चांदी का रेट

Gold and Silver Price in MP: इंदौर । अंतरराष्ट्रीय बाजार में डालर कमजोर होने के साथ देश में सोना भी सस्ता होता है क्योंकि आयात मूल्य में कमी आता है। इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी का दौर भी शुरू हो चुका है, इससे भी दाम सुधर रहे हैं। इंदौर में सोना सुधरकर 48350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

दुनिया के सबसे बड़े सोना एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर सोना ट्रस्ट की होल्डिंग्स पिछले सप्ताह घटकर 985.05 टन रही। चांदी में अपेक्षित लेवाली नहीं होने और अंतरराष्ट्रीय बुलियन चांदी वायदा भी टूटने के कारण घरेलू बाजार में भी मंदी रही। इंदौर में चांदी घटकर 62900 रुपये प्रति किलो रह गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में सोना 1761 नीचे में 1 7 5 0 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.82 नीचे में 22.54 डालर प्रति औंस रहा।

Show More
Back to top button