HOMEMADHYAPRADESH

Chhindwara होली के रंग में भंग, पानी समझ मिलाया एसिड, दो बहनें झुलसी

होली के रंग में भंग, पानी समझ मिलाया एसिड, दो बहनें झुलसी

Chhindwara

होली के दिन उस समय एक परिवार में परेशानी में पड़ गया, जब रंग घोलने के लिए पानी मिलाने के बजाय एसिड मिला लिया। इस एसिड मिले रंग से होली खेलने के दौरान दो बहनें एसिड से झुलस गई थी। मामला पांढुर्ना के वार्ड नंबर एक का है। पूरा परिवार होली की खुशी में झूम रहा था। इसी दौरान दो बहनों ने रंग में पानी के धोखे में एसिड मिला लिया। होली खेलने के दौरान जब उन्हें चेहरे पर जलन होने लगी, तब उन्हें व परिवार को मालूम पड़ा कि उन्होंने धोखे से रंग में पानी के साथ ही एसिड मिला लिया है। आनन-फानन दोनों बहनों को पांढुर्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन दोनों को नागपुर ले गए।

जानकारी के अनुसार वार्ड एक में रहने वाली 18 वर्षीय युवती अपनी छोटी बहन के साथ होली खेलने की तैयारी में थी। इस दौरान उन्होंने धोखे से रंग के साथ पानी तथा एसिड मिला लिया। यह एसिड बैटरी में डाला जाता है, तथा बिल्कुल पानी जैसा ही प्रतीत होता है, जिससे बैटरी चार्ज होती है। दोनों बहनों ने एक दूसरे को रंग लगाया तो थोड़ी देर बाद जोर से जलन होने लगी थी। तत्काल परिजनों ने चेहरा साफ पानी से धुलवाया था, लेकिन जलन लगातार हो रही थी। परिजन तत्काल दोनों को पांढुर्ना अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टर आकाश कराले ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा नागपुर रेफर कर दिया। डाक्टर ने सल्फ्यूरिक एसिड के चेहरे पर लगने से जलन होना तथा चेहरा झुलसना बताया था।

Show More

Related Articles

Back to top button