Suspended कृषि विभाग के 3 अधिकारी सस्पेंड, कलेक्टर की कार्रवाई

Suspended कृषि विभाग के 3 अधिकारी सस्पेंड, कलेक्टर की कार्रवाई

इंदौर। Suspended मध्यप्रदेश शासन कृषि विभाग के 3 अधिकारियों को कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर अभय बेडेकर ने सस्पेंड Suspended कर दिया है। इसके अलावा सहायक संचालक स्तर के दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का संदेह

जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें उर्वरक बीज कीटनाशी निरीक्षक आर.एस. तोमर तथा एस इजारदार और सहायक रविकांत वर्मा शामिल है। श्री बेडेकर ने बताया कि इसके साथ ही दो सहायक संचालकों विजय जाट और गोपेश पाठक को शोकाज नोटिस दिये गये है।

केंद्र के बजाय रेलवे रैक से सैंपल

उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों द्वारा उर्वरकों की जांच के लिये सेंपल लेने के संबंध में अपने पदीय कर्तव्यों का भली भाति निर्वहन नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई। इनको उर्वरक के सैम्पल केंद्रों से लेने थे पर इनके द्वारा रेल्वे रेक पर जाकर सीधे सैम्पल लिये हैं जो अनुचित प्रक्रिया है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया
Exit mobile version