Student Scholership प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी

Student Scholership प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी

MP Medhavi Student Scholership भोपाल।12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने का सपना देख रहे मध्‍य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी। जिसके चलते मेडिकल, इंजीनियरिंग और विधि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्राें की फीस ‘मेधावी विद्यार्थी योजना’ के माध्‍यम से शिवराज सरकार द्वारा भरी जाएगी। इसके अलावा अन्‍य पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों की फीस का वहन भी शिवराज सरकार करेगी।

मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने पर

विधि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने पर

अन्‍य पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने पर

क्‍या हैै शर्तें?

योजना की अधिक जानकारी के लिए इन लिंक पर क्लिक करें

https://highereducation.mp.gov.in/

Exit mobile version