HOME

हंसी खुशी उल्लास और मस्ती के बिखरे रंग, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने रँगपचमी पर किया महिलाओं का सम्मान और मनाई होली

कटनी। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने रँगपचमी पर किया महिलाओं का सम्मान और मनाई होली।

कार्यक्रम की मुख्यातिथि 85 वर्षीय श्रीमती सुमन देवी गर्ग धर्मपत्नी स्व अश्विनी कुमार गर्ग लीडिंग एन्ड फेमस लॉयर कटनी रहीं अध्यक्षता सुश्री मीरा भार्गव वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा रहीं।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजक मण्डल की सखी श्रीमती मनोरमा पाठक ,श्रीमती माया तिवारी ,श्रीमती ममता गर्ग ,डॉ श्रीमती लक्ष्मी द्विवेदी द्वारा दीपप्रज्जवलन कर ईश वन्दना की और देवताओं को गुलाल समर्पित किया।

मुख्यातिथि वयोवृद्ध श्रीमती सुमन देवी गर्ग का सम्मान पुष्पहार ,शाल श्रीफल एवं श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक भेंट कर किया।इसके बाद कार्यक्रम अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव का सम्मान गुलाल ,पुष्पमाल ,एवं मानस बोध ग्रन्थ भेंट कर किया।।इसके बाद बाद सभी उपस्थित सखियों का स्वागत गुलाल और पुष्पहार से किया गया और सभी को सुंदर सुंदर उपहार देकर महिला दिवस मनाया गया। उसके बाद ढोलक पर होली गीतों पर सबने खूब ठुमके लगाए गुलाल उड़ाया और एक दूसरे के गालों पर जम के गुलाल मला हँसी खुशी उल्लास और मस्ती के रंग में रंगे सभी के मुखड़े निखरे ।

स्वादिष्ट स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।
इस कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि श्रीमती गायत्री त्रिवेदी ,लक्ष्मी दीक्षित ,साधना मिश्रा ,शांति तिवारी शांति शर्मा ,रंजना गर्ग ,शोभना खम्परिया , रजनी तिवारी ,मौसमी तिवारी ,दीपमाला पांडेय ,अनामिका बाजपेई ,शोभना शुक्लाआदि की विशेष उपस्तिथि रही ।

Show More

Related Articles

Back to top button