Sex Racket : Whatsapp पर होती थी लड़कियों की बुकिंग, Phone pe से होता था Money transfer

हिसार। उत्तराखंड (Uttarakhand Sex
Racket Busted) के देहरादून में एक बार फिर बड़े सेक्स
रैकेट (Uttarakhand Sex Racket) का खुलासा हुआ
है। पुलिस ने मौके से 4 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक
हालत में गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात तो ये है कि
दिल्ली-गाजियाबाद से लड़कियां बुलाई जाती थी, इसके
लिए वॉट्सएप पर बुकिंग होती थी और पैसों का लेन-देन
Phone Pay के जरिए किया जाता था। पुलिस की
कार्रवाई के बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उतराखंड पुलिस
(Uttarakhand Police) ने एक बार फिर देह व्यापार का
पर्दाफाश किया है। देहरादून पुलिस को सूचना मिली थी कि
थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा एन्क्लेव जीएमएस
रोड पर एक सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है, इसी के आधार
पर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दबिश दी
और रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 2
महिलाएं और 2 पुरुष सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया
गया है।

चौंकाने वाली बात तो ये है कि यह सेक्स रैकेट
(Dehradun Sex Racket Busted) एक दंपत्ति द्वारा
चलाया जा रहा था। पुलिस को मौके से दो युवक-युवती
आपत्तिजनक हालत में मिले है।दंपत्ति ने यह मकान किराए
पर ले रखा था और दिल्ली, गाजियाबाद आदि स्थानों पर
सेक्स रैकेट से जुड़ी महिलाओं से संपर्क फैला रखा था।
ग्राहकों की बुकिंग वाट्सएप (WhatsApp ) पर होती और
पेमेंट फोन पे के माध्यम से किया जाता था।

इस रैकेट में पत्नी महिलाओं से फोन पर संपर्क कर
देहरादून स्थित किराए के कमरे में बुलाती है और पति
संदीप ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाता है।
दिल्ली, गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से
मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत दिया जाता था।पुलिस ने
मौके से आपत्तिजनक सामान और मोबाइल (Mobile
Phone भी जब्त किया हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ
देवभूमि की छवि को धूमिल करने और 45 अनैतिक
व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज हुआ
है।

Exit mobile version