शहर

जनांदोलन बनेगा स्वदेशी महाभियान

जनांदोलन बनेगा स्वदेशी महाभियान
कटनी। मेरा घर स्वदेशी घर, अगर आपके घर की प्रत्येक वस्तु भारतीय हैं तो आपको गर्व होना चाहिए अपने घर में लिखावयें मेरा घर स्वदेशी घर ऐसे घर को स्वदेशी सुरक्षा अभियान सम्मानित करेगा। कटनी शहर में स्वदेशी सुरक्षा अभियान के कार्यालय का सिविल लाइन भारतीयम प्रांगण में कल सांय शहर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर सतना कटनी विभाग कार्यवाह उमेश मिश्रा, ख्यातिलब्ध कवि मनोहर मनोज, प्रकाश प्रलय, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी, समाजसेवी अरविन्द तिवारी, पूर्व निगमाध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, भाजपा नेता  रवि खरे, जिला उपाध्यक्ष गीता गुप्ता, एल्डरमैन शिल्पी सोनी, सपना सरावगी, डा. संजय निगम उपस्थित थे सभी आगंतुकों का जिला संयोजक रणवीर कर्ण ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष जायसवाल ने किया।
घर घर जगेगी स्वदेशी अलख
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग कार्यवाह उमेश मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में चीन की गीदड़ भपकी को सबक सिखाने के लिए जरूरी है कि उसकी अर्थव्यवस्था पर चोट की जाए। आज भारत से उसकी अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा हिस्सा प्रभावित है। अगर हम चीनी वस्तुओं का त्याग करें तो चीन के लिए यह सबसे बड़ी चोट होगी। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में स्वदेशी आंदोलन का महत्व भी समझाया। 
जनांदोलन बनेगा स्वदेशी महाभियान
हर दिल में बसना चाहिए स्वदेशी
कार्यालय शुभारंभ अवसर पर पहुंचे महापौर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हर दिल में स्वदेशी बसना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी ही कारण है जब मल्टीनेशनल कंपनी अपने टूथपेस्ट में लौंग और नमक मिला रहीं हैं, जिन्हे कल तक नकारा जाता था आज वो भारतीय तकनीक दुनिया को सिखा रहा है। भारत देश आज फिर ये विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे देश में पड़ौसीधर्म का पालन नहीं कर चीन अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा है। चीनी सामग्रियों का उपयोग भारत से समाप्त होगा तो ऐसे देशों को सबक अवश्य ही मिलेगा
20 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिला संयोजक रणवीर कर्ण नगर संयोजक अनंत उरमलिया ने बताया कि स्वदेशी सुरक्षा अभिान के तहत कई कार्यक्रम अगले एक माह तक होंगे। इसे अभियान में भागीदारी सभी की रहे लिहाजा प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि वह इसमें सहयोग करें विशेष तौर पर मातृशक्ति जिसके चूल्हे तक चीनी सामग्रियों की घुसपैठ हो रही है अब वक्त है चीनी वस्तुओं को इसी चूल्हे में झोंक दिया जाए। आभार प्रदर्शन सह संयोजक योगेश जी ने किया। इसके पूर्व स्वदेशी का एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर समाजसेवी अरविन्द तिवारी ने स्वदेशी की अलख जगाई। नीतेश तिवारी द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम राष्टगीत से कार्यक्रम का समापन हुआ। 
इनकी रही उपस्थिति
स्वदेशी सुरक्षा अभियान के कार्यालय शुभारंभ अवसर पर श्रीमती नंदिता कर्ण, आकेश जैन, सिद्धार्थ जायसवाल, राकेश चतुर्वेदी, महेन्द्र कुम्ठाकर, मोहित विश्वकर्मा, मोहित पाठक, अजय शर्मा, मृदुल द्विवेदी, सुरेन्द्र जायसवाल, आशीष सोनी, आशुतोष शुक्ला, अरविंद पटेल, अंजनेय तिवारी, अनंत उरमलिया, दिलराज सिंह, शिवम मिश्रा, श्याम निषाद, मनीष शर्मा, ऋषभ मिश्रा, अनुनय शुक्ला, अक्षांश तिवारी, असगर अली, अभिनंदन सरावगी, रंगेश गोयनका, जिला कार्यवाहक अमित कनकने, भगवानदास सिंह नितेश तिवारी, जितेन्द्र कछवाहा, ललित गुप्ता, राकेश जैन, अभिलाष गौतम, श्रीमती सावित्री तिवारी, अरूण सोनी, जगदीश सिंह भदौरिया, पंकज शर्मा, राकेश जैन, कृष्णकांत तिवारी, योगेश कुचिया आदि उपस्थित रहे। 
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button