Rain Alert in MP मध्‍य प्रदेश के इन संभागों में आज से शुरू हो सकती है झमाझम बारिश

Rain Alert in MP मध्‍य प्रदेश के इन संभागों में आज से शुरू हो सकती है झमाझम बारिश

Rain Alert in MP। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को कई जिलों में अच्छी वर्षा हुई। मौसम विज्ञानी पी.के. साहा के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के शहडोल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल-रीवा, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

इसके साथ ही पानसेमल, झिरन्या में 6 सेमी, झार्डा में 4 सेमी , घाटीगांव में 3 सेमी, चिचोली, बुरहानपुर, अमरवाडा, उमरेठ में 2-2 सेमी वर्षा दर्ज की गई। साहा के अनुसार 29 जून को रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के कुछ जिलों में एवं सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होगी। 30 जून एवं एक जुलाई को भी इस स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह बताते हैं कि वर्तमान में पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य क्षोभमंडल तक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। वहीं पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिसा होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। जबकि उत्तरी महाराष्ट्र से उत्तरी केरल तट के समांतर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।

Exit mobile version