Railway News:रेलवे निरस्त ही नहीं कर रहा, बल्कि जरूरत वाले मार्गों पर चला भी रहा है अतिरिक्त ट्रेनें

संक्रमण के बीच रेलवे एक के बाद एक ट्रेनें निरस्त करते जा रहा है। इसको लेकर आम यात्रियों में भ्रम पैदा हो रहा है

Bhopal Railway News: भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे एक के बाद एक ट्रेनें निरस्त करते जा रहा है। इसको लेकर आम यात्रियों में भ्रम पैदा हो रहा है कि रेलवे कहीं सभी ट्रेनों को निरस्त न कर दें। यह सही नहीं है। रेलवे कम दबाव वाले रेल मार्गों पर जिन ट्रेनों को यात्री नहीं मिल रहे हैं, उन्हें ही निरस्त कर रहा है। लेकिन जिन मार्गों पर यात्री मिल रहे हैं, उन मार्गों पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रहा है। आए दिन रेलवे की तरफ से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की सूचना दी जा रही है।

हाल ही में रेलवे ने तय किया है कि भोपाल के रास्ते राजस्थान के श्रीगंगानगर और बाडमेर से दो अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये दोनों ही ट्रेनें चेन्नई के लिए चलाई जाएंगी। इन्हें चलाने की तारीखें भी तय हो गई हैं। एक ट्रेन श्रीगंगानगर से 10 मई और दूसरी बाडमेर से 12 मई को चेन्नई के लिए चलेगी। दोनों ही भोपाल रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेंगी। ऐसे ही दूसरे रेलमार्गों पर भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनके चलने से यात्रियों को फायदा होगा।

ट्रेन संख्‍या 04713 श्रीगंगानगर-चेन्नई एकतरफा सुपरफास्ट समर स्पेशल 10 मई को श्रीगंगानगर स्टेशन से सुबह 10:00 बजे चलकर अगले दिन रात 1 बजे कोटा स्टेशन, रात 2.20 बजे रामगंजमंडी, सुबह 9 बजे भोपाल, सुबह 9.23 बजे हबीबगंज, सुबह 10.50 बजे इटारसी होकर गुजरेगी। यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 3.50 बजे नागपुर और तीसरे दिन सुबह चेन्‍नई पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य श्रेणी, 2 एसआरएलडी सहित कुल 21 कोच होंगे। यह ट्रेन हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सीहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बैतूल, पांढुर्ना, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर, मंचिरयल, वारंगल, नेल्लौर एवं गुडूर स्टेशनों पर रुकेगी।
– ट्रेन संख्‍या 04807 बाड़मेर-चेन्नई एकतरफा समर स्पेशल 12 मई को बाड़मेर स्टेशन से सुबह 11:50 बजे चलकर, रात 9.30 बजे जयपुर 21:30 बजे, अगले दिन रात एक बजे कोटा, रात 2.02 बजे रामगंजमंडी, सुबह 9 बजे भोपाल, सुबह 9.23 बजे हबीबगंज, सुबह 10.50 बजे इटारसी से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.50 बजे नागपुर और तीसरे दिन 10:00 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

ईस ट्रेन में 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 11 सामान्य श्रेणी व 2 एसआरएलडी सहित कुल 21 कोच होंगे। यह ट्रेन बलोतरा, सामधारी, लूणी, जोधपुर, मेरता रोड, डेगाना, मकरान, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, सामगढ़, नागदा, उज्जैन, बेरछा, शुजालपुर, सीहोर, इटारसी, बैतूल, पांढुर्णा, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागज नगर, मंचिरयल, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लौर एवं गुडूर स्टेशनों पर भी रुकेगी।

Exit mobile version