Railway Accident सतना रेलवे स्टेशन के रेल यार्ड पर हादसा मालगाड़ी से टकराया रेल इंजन, ब्रेक यान पटरी से उतरा

Railway Accident यहां मालगाड़ी के पीछे लगे ब्रेक यान को इंजन ने टक्कर मार दी जिससे ब्रेक यान पटरी से नीचे उतर गया।

Railway Accident सतना रेलवे स्टेशन के रेल यार्ड पर शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे हादसा हो गया। यहां मालगाड़ी के पीछे लगे ब्रेक यान को इंजन ने टक्कर मार दी जिससे ब्रेक यान पटरी से नीचे उतर गया।

हादसा उस वक्त हुआ जब रेल इंजन यार्ड में संटिंग कर रहा था। जो शंटिंग लाइन में खड़ी मालगाड़ी के पीछे लगे ब्रेक यान से टकरा गया। इस हादसे के बाद आनन-फानन में रेलवे स्टेशन में खतरे का सायरन बजाया गया जिसके बाद दुर्घटना राहत गाड़ी मौके पर पहुंची।

इसके साथ ही राहत टीम और तकनीकी कर्मचारी भी पहुंचे और पटरी से उतरे ब्रेक यान को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का का काम शुरू किया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा ब्रेक यान को पटरी पर रख दिया गया। हालांकि इस हादसे में अधिक नुकासन नहीं हुआ है और न ही रेल यातायात प्रभावित हुआ लेकिन हादसे में जरूर लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद सतना एरिया मैनेजर मृत्युंजय ने जांच टीम गठित कर दी है जो कि घटना की रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है जिसके बाद लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version