HOME

Goa BJP News पूर्व CM बोले: BJP ने मुझे हल्के में लिया, मैंने खुद को पार्टी से अलग करने की तैयारी कर ली

Goa BJP News पूर्व CM बोले: BJP ने मुझे हल्के में लिया, मैंने खुद को पार्टी से अलग करने की तैयारी कर ली

Goa BJP News चुनावों के समय पार्टी छोड़ने का सिलसिला आम हो जाता है. ऐसे में ही काफी खींचतान के बीच गोवा के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

पूर्व सीएम ने कहा, ‘मैं वर्षों तक भाजपा का सदस्य रहा लेकिन पार्टी ने मुझे हल्के में लिया. मैंने खुद को पार्टी से अलग करने की तैयारी कर ली है और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मैं 1-2 दिनों में इस घोषणा के साथ सामने आऊंगा.’

मनोहर परिर्कर के बाद बनाया गया था सीएम

पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था.

मनोहर पर्रिकर के बेटे ने भी दिया इस्तीफा

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने बीते दिन बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिन ही उन्होंने पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की थी. बता दें कि उत्पल को बीजेपी द्वारा कई दिनों से मनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वह पार्टी के टिकट वितरण से नाखुश थे.

Show More

Related Articles

Back to top button