Police TI Trap थाना प्रभारी 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Police TI Trap थाना प्रभारी 16 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

TI Trap लोकायुक्त ने आज शहडोल जिले के जैतपुर थाना में पदस्थ TI दयाशंकर पाण्डेय को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया । TI की शिकायत अभय नन्द ग्राम कोटरी तहसील जैतपुर निवासी द्वारा की गई थी। जो कि सोसायटी में सेल्स मैन के पद पर कार्यरत है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय थाना प्रभारी जैतपुर जिला शहडोल एवम थाना प्रभारी का प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा भी शामिल है। उक्त कार्यवाही ग्राम कोटरी स्थित गौरीशंकर प्राइवेट ड्राइवर के घर के सामने की गई।

शिकायतकर्ता के विरूद्ध SCST केस के संबंध में प्राप्त शिकायत पर FIR ना करने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग की गई थी । जिसकी पहली किश्त के रूप में रिश्वत की राशि 16 हजार रुपए लेते हुए आज पकड़ा गया। उक्त कार्यवाही में लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक निरीक्षक जिया उल हक के साथ साथ ट्रेप दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार,  12 सदस्यीय टीम शामिल रही।

Exit mobile version