PM Awas Yojana के तहत पक्का मकान बनवा रहे थे, पुराने कच्ची दीवार गिरने से 4 की मौत

PM Awas Yojana के तहत पक्का मकान बनवा रहे थे, पुराने कच्ची दीवाल गिरने से 4 की मौत

PM Awas Yojana रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम चंदनपिपलिया में रविवार की शाम चार बजे तेज वर्षा के कारण निर्माणाधीन पीएम आवास की दीवार कच्चे मकान पर गिरने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है। एक ही परिवार के विश्राम व मुन्नलाल अहिरवार को हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की स्वीकृति मिली थी। वे अपने कच्चे मकान को तोड़कर पीएम आवास के तहत पक्का मकान बनवा रहे थे। कुछ दिनों पूर्व काम शुरू होने के कारण दीवार कमजोर थी। रविवार को अचानक तेज वर्षा व हवा से निर्माणाधीन दीवार कच्चे मकान पर गिर गई।

हादसे के दौरान मकान के अंदर मौजूद मुन्नाालाल के पुत्र अखिलेश अहिरवार (30) और उनके ही परिवार के बच्चे संध्या पिता विश्राम अहिरवार (8), रितिक पिता अजमेर अहिरवार (5), पूर्वी पिता मलखान अहिरवार एक वर्ष की मौत हो गई है। मुन्नालाल की तीन पुत्रियां रंजना, शिवानी और मानकुंवर तथा भतीजी रोशनी घायल हुईं हैं। घायलों को सिलवानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version