HOMEKATNIMADHYAPRADESH

अक्षर नंदन स्कूल में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत छात्रों द्वारा किया गया वृक्षारोपण

कटनी। आज को अक्षर नंदन स्कूल नई बस्ती कटनी में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के छात्रों ने अपना एक वृक्ष लगाया और पूरे साल भर उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती वंदना गिलानी, श्रीमती शालिनी सोनी , श्रीमती नीतू कनकने एवं शैलजा तिवारी जी की उपस्थिति रही।

अतिथियों द्वारा बच्चों को पर्यावरण एवं वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। अंतिम में आभार प्रदर्शन शाला की प्राचार्या श्रीमती माधवी पांडे  द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला स्टाफ में श्रीमती पार्वती असाटी, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती रोशनी नायक, श्रीमती चांदनी अग्रवाल, श्रीमती वर्षा बालानी, श्रीमती रजनी सुंदरानी, शालिनी पांडे, पूनम श्रीवास्तव, विवेका योगी, चैताली गुप्ता, हर्ष गुप्ता, सुजल गुप्ता।

Show More
Back to top button