Pension News: इन पेंशनर्स की बढ़ेगी 9000 रुपए तक पेंशन, सरकार ने DA में की बढ़ोतरी

Pension News: इन पेंशनर्स की बढ़ेगी 9000 रुपए तक पेंशन, सरकार ने DA में की बढ़ोतरी

Pension News: भारत सरकार ने स्वतंत्र सेनानियों की पेंशन में वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी महंगाई राहत में बढ़ोतरी से हुई है। सरकार ने सभी बैंकों से निर्देश दिए हैं कि बड़ी हुई पेंशन को जल्द लागू करें। फ्रीडम फाइटर्स पेंशनभोगियों को डीए की संशोधित दरें 1 जुलाई 2021 से लागू हैं। इस वृद्धि से पेंशन तीन हजार से 9000 रुपए तक बढ़ जाएगी। वहीं पांच माह का एरियर भी मिलेगा। गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में निदेशक एनआर सेकर राजू ने होम मिनिस्ट्री के 28 जुलाई 2021 के पत्र का जिक्र करने का निर्देश दिया है। यह स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2021 से 29 प्रतिशत महंगाई भत्ता का भुगतान करने के संबंध में है।

सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली द्वारा केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के संबंध में डीए में 3 फीसद की वृद्धि की गई है। इस लिए केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी,पति,पत्नी,बेटी पेंशनभोगियों को महंगाई राहत 1 जुलाई 2021 से 26 प्रतिशत की दर से बढ़ाकर 29 प्रतिशत कर दी जाएगी। राजू ने साफ किया कि दिशा-निर्देशों का 6 अगस्‍त 2014 के अनुसार केंद्रीय सम्मान पेंशन के संबंध में टीडीएस लागू नहीं है।

अंडमान पोलिटिकल प्रिसनर्स/स्पोसेस की पेंशन 30 हजार रुपए बढ़ाकर 38,700 रुपए कर दी गई है। वहीं फ्रीडम फाइटर भारत के बाहर पीड़ित थे। उन्हें 28 हजार से बढ़कर 36,120 रुपए पेंशन मिलेगी।

Exit mobile version