Panjab Result LIVE:चन्नी, सिद्धू, अमरिंदर, बादल समेत सारे दिग्गज आप से हारे; 30 साल में पहली बार बादल परिवार विधानसभा से बाहर

LIVE:चन्नी, सिद्धू, अमरिंदर, बादल समेत सारे दिग्गज आप से हारे; 30 साल में पहली बार बादल परिवार विधानसभा से बाहर

Panjab Result LIVE: पंजाब में सियासी बदलाव के कयास तो पहले से थे, लेकिन आज आए चुनाव नतीजों ने तो बदलाव की नई परिभाषा तय कर दी है। यहां आम आदमी पार्टी ने न सिर्फ बहुमत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया, बल्कि विनिंग सीट्स का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा समेत उसके सहयोगी मिलकर भी आप के लगभग चौथाई हिस्से तक ही पहुंच पा रहे हैं।

शपथ समारोह भगत सिंह के गांव में होगा
जीत के बाद भगवंत मान ने पंजाब की जनता को संबोधित किया। वे कल पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह भी राजभवन की जगह शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। इससे पहले CM की शपथ राजभवन में होती रही है। शपथ लेने से पहले मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने भी जाएंगे।

आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने 45 हजार वोट से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। मौजूदा CM चरणजीत चन्नी अपनी दोनों सीटों पर आप कैंडिडेट से हार गए। वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर सिंह बादल को भी आप के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। 30 साल में पहली बार बादल परिवार का कोई सदस्य विधानसभा चुनाव नहीं जीता। ताजा रुझान यहां देखें…

कुल सीटें कांग्रेस AAP अकाली+ भाजपा+ अन्य
117 19 91 4 2
Exit mobile version