Pakistan Karachi Blast: बैंक की इमारत के नीचे नाले में धमाका, 12 की मौत

Pakistan Karachi Blast: बैंक की इमारत के नीचे नाले में धमाका, 12 की मौत

Pakistan Karachi Blast पाकिस्तान में शनिवार को बड़ा धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका कराची के शेरशाह पारचा चौक इलाके की एक इमारत के नीचे नाले में हुआ है। धमाके में 12 लोगों की जान चली गई है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। पाकिस्तानी मडिया के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाका एक इमारत के नीचे नाले में हुआ। धमाके से इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने बताया कि विस्फोट एक बैंक की इमारत के नीचे नाले में हुआ। यह धमाका नाले से गैस लीक होने की वजह से हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस लीक होने के पीछे क्या वजह थी? विशेषज्ञों की टीम मामले को जांचने में लगी हुई है। जोखियो ने बताया कि धमाके की वजह से पास की इमारतों की खिड़कियां भी टूट गईं हैं। वहीं, आसपास खड़े वाहनों को भी नुकसान हुआ है।

Exit mobile version