Over Speed Fine in NH भरते हैं आप भी हाईवे पर फर्राटा तो हो जाएं सावधान, अब कटनी में भी पुलिस रखेगी तीसरी आंख से नजर

Over Speed Fine in NH भरते हैं आप भी हाईवे पर फर्राटा तो हो जाएं सावधान अब कटनी में भी पुलिस रखेगी नजर, आई यह तीसरी आंख

Over Speed Fine in NH सावधान..! अगर आप भी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का फर्राटा भरते हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि तीसरी आंख मतलब “स्पीड राडार गन एवं इंटरसेप्टर व्हीकल” आपके वाहन की गति पर नजर जमाये हुए है। जी हां अब कटनी में भी ओव्हर स्पीड का खेल करने वालों पर पुलिस लगाम लगाने के लिए तैयार है।

पुलिस मुख्यालय PHQ भोपाल द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु आज दिनांक 23 सितंबर को प्रदेश के नेशनल हाईवे पर तेज गति से चलने वाले चार पहिया वाहन बस एवं ट्रक पर स्पीड राडार गन एवं इंटरसेप्टर व्हीकल द्वारा एक दिवसीय विशेष अभियान संचालित कर चालानी कार्यवाही की गई

मुख्यालय के आदेश के परिपालन में आज पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया के निर्देशन में थाना यातायात जिला कटनी द्वारा नेशनल हाईवे NH पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर इंटरसेप्टर व्हीकल एवं स्पीड राडार गन द्वारा कुल 25 चालान (समन शुल्क ₹25000) किये गये। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी यातायात सूबेदार विनोद दुबे, सूबेदार उमेश दुबे, सूबेदार मोनिका खडसे, कार्यवाहक उप निरीक्षक राम यश मिश्रा एवं थाना यातायात का स्टाफ द्वारा की गई ।

Exit mobile version