Mp Atithi Shikshak Good Newsअतिथि शिक्षकों की सैलरी के लिए राशि का आवंटन, दिवाली से पहले राहत

Mp Atithi Shikshak Good Newsअतिथि शिक्षकों की सैलरी के लिए राशि का आवंटन, दिवाली से पहले राहत

Mp Atithi Shikshak Good News एमपी के अतिथि शिक्षकों को दिवाली से पहले पगार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मतलब मध्यप्रदेश के गेस्ट टीचर की दिवाली अच्छे से मनेगी।

14 अक्टूबर 2022 को जारी आदेश

MP लोक शिक्षण संचालनालय DPO मध्यप्रदेश शासन की ओर से सैलरी आवंटन का 14 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिया गया है। इस आदेश में मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले 244 ब्लॉक और ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत आने वाले सभी 18 ब्लॉक के लिए माह सितंबर एवं अक्टूबर 2022 तक का मानदेय भुगतान करने हेतु राशि आवंटित कर दी गई है।

अतिथि शिक्षक में थी नाराजगी

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान पिछले साल अतिथि शिक्षकों को बिना किसी कारण के बीच सत्र में हटा दिया गया था। नियमानुसार इस प्रकार सेवाएं समाप्त नहीं कर सकते परंतु अतिथि शिक्षक इस उम्मीद के साथ शांत रहे कि सरकार उन्हें एडजेस्ट करेगी। सत्र बीत गया लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। इस बार फिर बीच सत्र में स्थाई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही है और अतिथि शिक्षकों को हटाया जा रहा है। अतिथि शिक्षक नियमितीकरण के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।
Exit mobile version