MP के बालाघाट में 3 दोस्तों की डूबने से मौत, मछुआरों की नाव खोलकर खुद कर रहे थे बोटिंग

अनुसार बालाघाट में गुरुवार को टेकाड़ी तालाब में नाव पलटने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, दो ने तैरकर जान बचाई।

MP के बालाघाट में आज शाम एक दुखद घटना में 3 दोस्तों की मौत हो गई। ये तीनों तालाब में नाव चला रहे थे तभी नाव पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट में गुरुवार को टेकाड़ी तालाब में नाव पलटने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, दो ने तैरकर जान बचाई।

हादसा बोटिंग करते समय नाव पलटने से हुआ। लालबर्रा थाना प्रभारी सुरेन्द्र गडरिया ने बताया कि गुरुवार को 25 साल का अश्विनी ब्रम्हे अपने 4 साथियों के साथ सोनेवानी टेकाड़ी के जंगल में कार से बाघ देखने के लिए निकले थे।

बाघ देखने के बाद यहां से प्राचीन तालाब टेकाड़ी घाट पहुंचे। तालाब किनारे मछुआरों की लकड़ी की नाव बंधी थी, जिसे खोलकर पांचों युवक बोटिंग करने लगे। नाव थोड़ी ही दूर पहुंची थी कि असंतुलित होने लगी। युवक संभल पाते उससे पहले नाव पलट गई। नाव पलटते समय दो युवकों ने तालाब में छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार तालाब में अश्विनी ब्रम्हे लालबर्रा, दीपांकर बिसेन बघोली, पंकज पटले टेमनीकला डूबे हैं। वहीं, कमलेश और योगेश तैरकर बाहर आ गए।

Exit mobile version