Techonology

Motorola ने लॉन्च किया अपना Moto Razr 40 Snapdragon 7 Gen और HD कैमरा क्वालिटी के साथ

Motorola ने लॉन्च किया अपना Moto Razr 40 Snapdragon 7 Gen और HD कैमरा क्वालिटी के साथ

Motorola ने लॉन्च किया अपना Moto Razr 40 Snapdragon 7 Gen और HD कैमरा क्वालिटी के साथ  Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 भारत में डिस्काउंटेड कीमतों पर उपलब्ध हैं। मोटोरोला ने क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 17,000 रुपये तक की कटौती की है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर चलता है, जबकि मोटोरोला रेजर 40 Snapdragon 7 Gen 1 SoC पर काम करता है। दोनों मॉडलों में 6.9 इंच का OLED LTPO इनर डिस्प्ले है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी है, जबकि रेजर 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की भारत में शुरुआती कीमत 89,999 रुपये और वेनिला रेजर 40 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। दोनों फोल्डेबल फोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर उपलब्ध होंगे। Razr 40 Ultra को वीवा मैजेंटा और इनफिनिटी ब्लैक कलर में पेश किया गया है। वहीं Motorola Razr 40 को तीन कलर ऑप्शन- सेज ग्रीन, वेनिला क्रीम और समर लिलेक में पेश किया गया है। डिवाइस को ग्लास और वेगन लेदर दोनों बैक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े:- भयंकर डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर मिलेगा Vivo का ब्रांडेड स्मार्टफोन, पावरफुल बेटरी के साथ मिलेगी बेस्ट कैमरा क्वालिटी

Moto Razr 40 में भी Ultra की तरह सेम फोल्डिंग डिस्प्ले मिलता है. हालांकि, इसका कवर डिस्प्ले 1.5-इंच का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 4,200mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 के स्पेसिफिकेशन

Motorola ने लॉन्च किया अपना Moto Razr 40 Snapdragon 7 Gen और HD कैमरा क्वालिटी के साथ

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 दोनों एंड्रॉयड 13-आधारित MyUX पर चलते हैं। पहले वाले में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6-इंच (1,056×1,066 पिक्सल) pOLED बाहरी पैनल है। इसके विपरीत, मोटोरोला रेजर 40 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ pOLED हाई डिस्प्ले और 1.5-इंच OLED बाहरी स्क्रीन है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,800mAh की बैटरी है। रेजर 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC पर काम करता है। वहीं, रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC पर काम करता है। रेजर 40 अल्ट्रा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। वहीं, रेजर 40 में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। दोनों फोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Motorola Razr 40 Series Price Slashed: मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा और रेजर 40 खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। मोटोरोला ने इन क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती कर दी है। यानी की आपको अब सीधे 10,000 का फायदा मिलना निश्चित है। बता दें कि मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC पर चलता है, जबकि मोटोरोला रेजर 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है। मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 3,800mAh की बैटरी है, जबकि रेज़र 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,200mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़े:- शानदार ऑनलाइन बिज़नेस आइडिया से कर सकते है तगड़ी कमाई, जानिए बिज़नेस की सम्पूर्ण जानकारी और नाम

Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था। इन फोन्स की सेल शुरू हो गई है। इन दोनों फोन्स पर पहली सेल ही में कई ऑफर्स दिए जाएंगे जिनके बाद फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी। Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की कीमत क्या है और इनके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जाएंगे, चलिए जानते हैं।

Motorola ने लॉन्च किया अपना Moto Razr 40 Snapdragon 7 Gen और HD कैमरा क्वालिटी के साथ

फोन में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 3.6 इंच का बाहरी फ्लैक्सिबल डिस्प्ले मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर और एड्रेनो 730 जीपीयू मिलता है। Moto Razr 40 Ultra 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ प्राइमरी 12 मेगापिक्सल सोनी IMX563 सेंसर और 13MP अल्ट्रा वाइड SK Hynix Hi1336 सेंसर मिलता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मिलता है। इसमें बर्स्ट शॉट, ऑटो नाइट विजन, डुअल कैप्चर जैसे कैमरा फीचर हैं। वीडियो कैप्चर के मामले में डिवाइस 1080p @ 60fps रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Related Articles

Back to top button