HOME

चौकी बस स्टैंड थाना कुठला द्वारा 24 घंटे के अन्दर नाबालिक बच्चा दस्तयाब

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुम नाबालिक बच्चो की दस्तयाबी हेतू आपरेशन मुस्कान चलाने हेतु आदेशित किया था जो  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं  नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप.निरी. अंकित मिश्रा द्वारा 24 घंन्टे के अन्दर नाबालिक बच्चे को दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –

दिनांक 12/02/23 की शाम को पुलिस चौकी बस स्टेण्ड को प्रार्थी अरविन्द सक्सेना पिता स्व0 वीरेन्द्र सक्सेना उम्र 48 साल निवासी गली नं0 17 शिवाजी नगर थाना कुठला जिला कटनी के द्वारा अपने नाबालिक लडके उम्र करीबन 13 साल 10 माह के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 150/24 धारा 363 भा0द0वि0 का अपराध पंजीवद्ध किया गया नाबालिक बालक की तलाश की गई जिन्हे दिनांक 13/02/2024 को प्रातः दस्तयाब कर परिजनो के सुपूर्द किया गया ।

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः-

पुलिस अधीक्षकअभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, नगर पुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के मार्ग निर्देशन में उप.निरी. अंकित मिश्रा , सउनि.दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर.443 नीरज पाण्डेय, प्र.आर.538 मनोज पटेल, आरक्षक 694 अनमोल सिंह राजपूत एवं आरक्षक क्रमांक 613 रणविजय सिंह की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले कार्यवाही करने वाली टीम को पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है ।

Show More

Related Articles

Back to top button