Maharashtra Political Crisis: हार मान ली शिवसेना ने राउत बोले 24 घण्टे में MLA लौटते हैं तो गठबंधन छोड़ने तैयार

Maharashtra Political Crisis: हार मान ली शिवसेना ने राउत बोले 24 घण्टे में MLA लौटते हैं तो गठबंधन छोड़ने तैयार

Maharashtra Political Crisis महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। शिवसेना के विधायक बागी हो गए हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद पर ज्यादा दिनों तक नहीं रहेंगे। उन्होंने बुधवार को सीएम आवास भी छोड़ दिया। ऐसे में महाविकास अघाड़ी गठबंधन का अंत निकट है। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने गठबंधन को लेकर बयान दिया है। कहा कि अगर बागी विधायक 24 घंटे के अंदर मुंबई लौटते हैं, तो पार्टी महाविकास अघाड़ी से बाहर आएगी।

संजय राउत ने कहा

उन्होंने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से बातचीत नहीं करना चाहिए। वे मुंबई वापस आएं और मुख्यमंत्री से इसपर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महाविकास अघाड़ी से बाहर निकलने पर विचार करने को तैयार है। इसके लिए उन्हें यहां आना होगा और उद्धव ठाकरे से इस पर चर्चा करनी होगी। इससे पहले राउत ने 21 विधायकों से संपर्क का दावा किया था।

Exit mobile version