सराफा बाजार चोरी का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा दो सगे भाइयों सहित तीन बालक पकड़े गए, ₹1 लाख से अधिक का चांदी का सामान बरामद

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार स्थित राधे ज्वेलर्स में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को जबलपुर से पकड़ा गया है, जो सभी विधिउल्लंघनकारी बालक हैं। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग ₹1 लाख मूल्य का चांदी का मशरूका बरामद किया है।
10-11 अक्टूबर की दरमियानी रात दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चांदी के जेवर — अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, चरण पादुका और चूड़ियां आदि करीब ₹95 हजार का सामान चोरी किया था। घटना की रिपोर्ट दुकान संचालक राधेश्याम स्वर्णकार ने 11 अक्टूबर को थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सायबर तकनीक और मुखबिर तंत्र की मदद से जांच करते हुए तीन संदिग्धों की पहचान की, जो वारदात के बाद जबलपुर भाग गए थे। पुलिस टीम ने दबिश देकर तीनों को पकड़ा, जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।
पकड़े गए बालक निवासी टेड़ी नीम ठक्कर ग्राम, थाना हनुमानताल, जिला जबलपुर हैं। इनके कब्जे से पायल, राजस्थानी मंगलसूत्र, चरण पादुका, बेल पत्री, अंगूठियां आदि लगभग ₹1 लाख मूल्य का सामान बरामद किया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में की गई।
टीम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उप निरीक्षक महेन्द्र जासयवाल, प्रधान आरक्षक अजय दुबे, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, अनुराग सोनकर, दीपक तिवारी, अजय प्रताप, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई, दिनेश सेन तथा सायबर सेल के आरक्षक सतेन्द्र राजपूत और अजय शंकर साकेत शामिल रहे।