HOME

आचार संहिता में वाहन चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को मिली सफलता,अवैध रूप से लेकर जा रहे चांदी के जेवरात व कपड़े बरामद

कटनी। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना क्षेत्र में लगातार पैदल भ्रमण, वाहन चैकिंग व सूचना मिलने पर रेड कार्यवाही की जा रही
है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30.03.2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत मिशन चौक कटनी थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा अपने हमराही स्टाफ के साथ वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही थी ।

चैकिंग के दौरान एक एक्टिवा क्र. MP21ZA 9857 के चालक आर्यन पिता दिलीप कुमार सोनी उम्र 21 वर्ष नि. जालपा वार्ड कटनी के कब्जे से चांदी के जेबरात वजनी 3 किलो 824 ग्राम कीमती 286800 रू के अवैध रूप से कब्जे में रखे पाए जाने से मौके पर जप्त किया गया। वाहन चालक आर्यन सोनी द्वारा जप्तशुदा जेबरातों का अपनी दुकानकीर्तन आभूषण सराफा बाजार कटनी का बिल प्रस्तुत करने पर सुपुर्दनामें में दिया गया।

इसी तारतम्य में वाहन चैकिंग के दौरान मिशन चौक में सफेद रंग की क्रेटा कार MP21CB 2953 को रोक कर कार की तलाशी ली गई। कार चालक हर्ष माटानी पिता घनश्याम माटानी उम्र 25 वर्ष शॉप नं. 47 गुरूनानक मार्केट कटनी का कार के भीतर कुर्ती व सरारा शूट के कपड़े कीमती 76000 रू के अवैध रूप से कब्जे में लिए पाए जाने से मौके पर विधिवत जप्त किया गया। कार चालक हर्ष माटानी द्वारा अपनी दुकान घनश्याम गारमेंट के नाम जारी कपड़ों का बिल प्रस्तुत करने पर वाहन चालक को कपड़े मय कार के सुपुर्दनामे में दिया गया।

थाना प्रभारी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से थाना क्षेत्र में लगातार सघन वाहन चैकिंग लगाकर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है और जिनके पास तय सीमा से अधिक नगद, सोने चांदी के जेबर, फ्री ब्रीज पाई जाती है, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।

आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु इस प्रकार की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी। साथ आमजन से अपील की गई कि आचार संहिता का पालन करते हुए अपने साथ वैधानिक दस्तावेज लेकर चलें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।

Show More

Related Articles

Back to top button