Katni Nikaya chunav BJP की तैयारी तेज: चुनाव समन्वय तथा संकल्प विकास पत्र समिति गठित

BJP की तैयारी तेज: चुनाव समन्वय तथा संकल्प विकास पत्र समिति गठित

Katni Nikaya chunav में BJP की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए आज चुनाव समन्वय तथा संकल्प विकास पत्र समिति गठित की गई।

जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति तथा समन्वय समिति की घोषणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार निकाय चुनाव प्रभारी श्री उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन एवं जिला प्रभारी श्री संजय साहू की सहमति से भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल ने की है।

स्थानीय निकाय चुनाव 2022 हेतु समन्वय समिति का गठन किया है जो समन्वय का दायित्व निभाएगी। श्री पायल ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार तथा प्रदेश में मा. शिवराज जी की सरकार ने प्रत्येक गांव में विकास की नई बुनियाद स्थापित की है। कटनी जिले में सांसद तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा के मार्गदर्शन में प्रत्येक गांव से लेकर शहर तक जनता भाजपा पर विश्वास जताएगी।

श्री पायल ने कहा कि चुनावों के सुव्यवस्थित संचालन तथा इसमें समन्वय के लिए समिति के वरिष्ठ जनों के अनुभवों का लाभ पार्टी को होगा। इसी तरह संकल्प एवं विकास पत्र समिति नगर निगम तथा पंचायत स्तर पर विकास कार्यों एवं पार्टी की ओर से संकल्प तैयार करेगी ताकि जिले की मूलभूत सुविधाओं का और अधिक चतुर्दिक विकास हो।

जिला समन्वय समिति में सांसद तथा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान् विष्णु दत्त शर्मा, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री शारतेंदु तिवारी, जिला प्रभारी श्री संजय साहू, जिलाध्यक्ष श्री रामरतन पायल, विधायक गण श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पाण्डेय, पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक द्वय श्री मोती कश्यप, श्रीमती अलका जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री चमनलाल आनंद, श्री रामचंद्र तिवारी, श्री पीतांबर टोपनानी, श्री विजय शुक्ला जिला पंचायत निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल सदस्य होंगी।

संकल्प पत्र/ विकास पत्रक समिति के सदस्यों की घोषणा भी की गई है इस समिति में

श्री रामरतन पायल, श्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पाण्डेय, श्रीमती अलका जैन, श्री पीताम्बर टोपनानी,श्री शशांक श्रीवास्तव, श्री डी०डी० बैनर्जी, श्री संतोष शुक्ला, श्री कामेन्द्र सिंह श्री अम्बरीष वर्मा सदस्य हैं।

Exit mobile version